इस हफ्ते लॉन्च हुए सैमसंग,शाओमी और ओप्पो के ये शानदार स्मार्टफोन,यहाँ जानिए इनके फीचर और कीमत…

Shri Mi
3 Min Read

redemi,samsung,oppo,latest,smartphone,launch,samsung,galaxy,a9,oppo,a7,redemi,note,6,pro,launchedमुंबई।हाल ही में कई बड़ी कंपनियों ने अच्छे स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. फोन कंपनी शाओमी ने इस सप्ताह रेडमी नोट 6 प्रो, सैमसंग ने 4 रियर कैमरे वाला एस 9 वेरियंट और ओप्पो ए 7 पेश किया है. तीनों फोन फीचर्स के मामले में शानदार हैं. यहाँ देखिये इन स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स.

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो
Xiaomi  ने भारत में अपनी Redmi Note Series का नया डिवाइस पेश कर दिया है. जो रेडमी नोट 5 प्रो के अपग्रेडेड वेरियंट है. फोन में 4 कैमरे हैं जिनमें फ्रंट और बैक में 2-2 कैमरा सेंसर्स के साथ डिवाइस के साथ दिए गए हैं. फोन में 4000mAh बैटरी दी गई है. अगर कीमत की बात करें तो इस शानदार स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है वहीं 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये है. रेडमी नोट 6 प्रो में 6.26 इंच फुलएचडी पिक्सल रेजॉलूशन है डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लगा होगा. फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है.

सैमसंग गैलेक्सी ए9
सैमसंग ने दूनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन लॉंच किया जिसमें 4 रियर कैमरे दिए गए हैं इसके 6GBरैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 36,990 रुपये और 8GBरैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 39,990 रुपये है बाजार में सैमसंग गैलेक्सी A9 का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए वन प्लस 6 टी से किया जा रहा है. सैमसंग गैलेक्सी A9 में 6.3 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। यह ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है फोन में 2.2 गीगा हर्ट्ज पर चलने वाला स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है. बात की जाए कैमरे की तो फोन में चार रियर (24MP+10MP+8MP+5MP)  कैमरे दिए गए हैं यह ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर में उपलब्ध होगा. फोन में 3800 एमएएच की बैटरी दी गई है.

ओप्पो ए7
ओप्पो ए7 जल्द ही बाजारों में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. भारत में 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब 16,500 रुपये है फोन फ्रेश पाउडर, लेक लाइट ग्रीन और ऐंबर गोल्ड कलर में आता है. ओप्पो ए7 में 6.2 इंच एचडी + स्क्रीन लगा है. फोन रैम 3 जीबी और 4 जीबी के वेरियंट में उपलब्ध है. 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले इस फोन की स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह हैंडसेट ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है और ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड कलरओएस 5.2 पर चलता है. फटॉग्रफी के लिए ओप्पो ए7 में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए 4230mAh की बैटरी है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close