उच्च शिक्षा सचिव को क्यों पड़ी फटकार

बिलासपुर— हाईकोर्ट ने आज तीसरी बार अवमानना के एक महत्वपूर्ण मामले में सुनवाई करते हुए उच्च शिक्षा सचिव बी.एल अग्रवाल को जमकर फटकार लगाया है..कोर्ट के आदेश के बाद बी.एल अग्रवाल व्यक्तिगत रूप से आज हाईकोर्ट में मौजूद हुए थे..जस्टिस प्रितींकर दिवाकर की एकलपीठ ने आज अवमानना मामले में सुनवाई करते हुए उच्च शिक्षा सचिव को चेतावनी के लहजे में कहा कि हर हाल में आगामी 6 सितंबर तक कोर्ट के आदेश का पालन हो अन्यथा ऐसा ना करने पर अवमानना के आरोप तय कर दिए जाएंगे..
ज्ञात हो कि मामला वर्ष 2010 का है जब सहायक प्राध्यापक कविता दास और अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि उन्हें शासन से प्रदत्त वेतन वृद्धि समेत अन्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है..जिसपर हाईकोर्ट ने वर्ष 2010 में ही याचिकाकर्ताओं के पक्ष में फैसला सुनाते हुए संबंधित विभाग को लाभ देने का आदेश दिया था..लेकिन कुछ भी लाभ नहीं मिलने के बाद याचिकाकर्ताओं ने लगातारः 2012 और 2014 में अवमानना याचिका दायर की थी..और फिर कल तीसरी बार अवमानना याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने उच्च शिक्षा सचिव को 10 हजार का जमानती वारंट जारी करते हुए आज व्यक्तिगत रूप से तलब किया था..