अमन कुमार सिंह ने राज्य में नॉन कोर सेक्टर के उद्योगों में पंूजी निवेश की संभावनाओं के बारे में उद्यमियों को जानकारी दी। सीएम ने उत्तराखण्ड के उद्यमियों से आग्रह किया कि वे एक बार छत्तीसगढ़ आकर राज्य की विकसित अधोसंरचनाओं को देखें तो निश्चित रूप से हमारे राज्य के बारे में उनकी धारणा बदल जाएगी।
सीएम ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ में सूक्ष्म और लघु तथा मध्यम श्रेणी के उद्योगों को बढ़ावा देने की नीति पर चल रहे हैं। हमारे यहां कोर सेक्टर के अन्तर्गत बिजली, सीमेंट और इस्पात उद्योग में काफी निवेश आ चुका है। अब हमारी प्राथमिकता नॉन कोर सेक्टर के अन्तर्गत फूड प्रोसेसिंग, हर्बल प्रोसेसिंग, फार्मास्युटिकल, सूचना प्रौद्योगिकी आधारित उद्योगों को प्रोत्साहित करने की है। हम छत्तीसगढ़ के कृषि उपजों और लघु वनोपजों का अपने ही राज्य में मूल्य संवर्धन (वेल्युएडिशन) करना चाहते हैं।