बिलासपुर । शहर में शनिवार की शाम गणेश विसर्जन के नाम रही। करीब दस दिन पहले , जिस तरह विशेष पूजन और हवन के साथ गमपति विराजे थे । उसी तरह हवन-पूजन के साथ विसर्जन किया जा रहा है। शाम के समय कई स्थानों पर हवन की श्रद्धापूर्ण महक शनिवार की शाम भी शहर की फिजाओँ में फैली रही। फिर शुरू हुआ गणेश विसर्जन का सिलसिला……।
शाम के बाद शहर की सड़कों को विसर्जन करने वालों ने धूम- धड़ाके में सराबोर कर दिया। जगह-जगह से निकलकर जूना बिलासपुर के पचरीघाट की ओर सरकते इस चल समारोह में ढोल-ताशे, डीजे भी थे और लोग उसकी धुन पर थिरकते रहे।
इस बीच गणेशोत्सव समिति की ओर से पेश किए लक्ष्मी धुमाल पार्टी की पेशकस ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
(गोल बाज़ार मे विशेष माहौल रहा।गोल बाज़ार से कोतवाली चौक और उसके आगे का हिस्सा इस रंग मे डूबा रहा)