उद्योगों मे प्रदूषण रोकने ताबड़तोड़ छापा,कटेगी कारखानो की बिजली

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के मुख्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के संयुक्त जांच दल ने शनिवार को रायपुर से लगे हुए औद्योगिक क्षेत्र उरला और सिलतरा का छापामार शैली में दौरा किया।जांच दल ने आकास्मिक निरीक्षण में दोनों औद्योगिक क्षेत्रों में प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मेसर्स एस.के.एस. इस्पात एण्ड पॉवर लिमिटेड को तत्काल प्रभाव से उत्पादन बंद करने का आदेश दिया साथ ही इस उद्योग की बिजली काटने के भी निर्देश जारी किए गए।संयुक्त जांच दल ने तीन अन्य उद्योगों मेसर्स सुनील स्पंज प्रा.लि., मेसर्स रजत पॉवर एण्ड स्टील प्रा.लि. एवं मेसर्स शिल्फी स्टील प्रा.लि. को वायु (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम, 1981 की धारा 31 ‘क’ के तहत् नोटिस जारी किया है और उनसे पूछा है कि क्यों न उनका उत्पादन बंद करते हुये उनकी बिजली काट दी जाए?बता दे  कि पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत और पर्यावरण संरक्षण मंडल के अध्यक्ष अमन कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशों के अनुरूप मंडल के अधिकारी उद्योगों में प्रदूषण की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।इसी कड़ी में आज की कार्रवाई की गई है। संयुक्त जांच दल के अधिकारियों ने कहा कि आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close