एकला चलो नीति पर कांग्रेसियों ने निकाली भड़ास

बिलासपुर– मस्तूरी के ग्राम पंचायत बकरकुदा में कांग्रेस की मासिक बैठक में नान घोटाला और सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान राजनांदगांव में 19 जुलाई को नान घोटाले के खिलाफ होने वाले प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन में शामिल होने कार्यकर्ताओं के बीच विचार विमर्श किया। विचार विमर्श के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने राजनांदगांव में आयोजित महाधरने का समर्थन करते हुए अधिक से अधिक संख्या में पहुचने का निर्णय किया।
लम्बे अंतराल के बाद बकरगुदा में आयोजित कांग्रेसियों के इस बैठक में कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान नान घोटाला और राजनांदगांव रैली में शामिल होने के अलावा उपस्थित कांग्रेसियों ने क्षेत्र के विकास और संगठन को मजबूत बनाने को लेकर आगामी माह से जोनवार बैठक लेने का भी निर्णय लिया। बैठक के दौरान कई कांग्रेसियों ने संगठन और कुछ नेताओ पर एकला चलो की रणनीति को लेकर जमकर भड़ास निकाली। इस दौरान सभी कांग्रेसियों ने आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही।
बैठक में दूर दराज गांव से पहुंचे कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि हम सबकों एक होकर राज्य सरकार के काले कारनामों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पंचायत,मोहल्ला,टोला तक क्रमिक अभियान चलाना होगा।
बैठक में स्थानीय विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व अध्यक्ष कौशल पाण्डेय, पूर्व जनपद अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद चतुर्वेदी, ठाकुर राम खिलावन सिंह, जिला सचिव रवि श्रीवास, राजकुमार अंचल, प्रकाश तिवारी, कुृष्ण कुमार निर्णेजक, युवा कांग्रेस मस्तूरी अध्यक्ष सत्येन्द्र गुलेरी आदि ने अपने विचार रखे।