एक्सप्रेस में जुडेगा अतिरिक्त स्लीपर कोच

Irctc, Railway, Indian Rail, Rail, Tatkal Reservation, Tatkal Booking, Tatkal Ticket, Booking Rules,,Indain Railway, Special Trains, Festival Month, Passengers, Indian Railways Irctcspecial, Trains,
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

railwaal_picasa- Copyबिलासपुर— दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने बिलासपुर से निकलने वाली सभी एक्सप्रेस गाडि़यों में अतिरिक्त अस्थायी कोच लगाने का निर्णय लिया है। रेल प्रशासन ने गर्मी के दिनों में हो रही यात्रियों के भीड़ को देखकर यह निर्णय लिया है।

                            बिलासपुर रेल मंडल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रेल प्रशासन ने गाडियों में यात्रियों की भीड़ के मद्देनज़र अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। एक्सप्रेस गाडियों में अतिरिक्त कोच अस्थायी रुप से लगाया जाएगा। जानकारी के अनुसार हावडा-सीएसटीएम-हावडा एक्सप्रेस में हावडा से  20 मई से और सीएसटीएम से 22 मई को अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा।

                      हावडा-साईंनगर शिरडी-हावडा एक्सप्रेस में हावडा से 19 मई को और साईंनगर शिरडी से 21 मई को अतिरिक्त स्लीपर कोच अस्थायी रूप से जोड़ा जाएगा। शालीमार-एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस में स्लीपर कोच शालीमार से 17 , 18 और 20 मई को वहीं इसी गाड़ी में एलटीटी से – 19, 20 और 22 मई को अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा।

दो दिन ऊर्जा श्रोत पर वैज्ञानिकों की चर्चा
READ