साथ ही बाजार सेड निर्माण होने से व्यापारियों को धुप और बारिश से उनके सामानों को सुरक्षा मिल सकेगी। आधारभूत संरचना के विकास के तहत पहुँच मार्ग, विद्यालय भवन, सामुदायिक भवन, मिनी स्टेडियम एवं गैलरी, सांस्कृतिक मंच, पचरी घाट एवं तालाबों का सौंदर्यीकरण, शाला भवन का निर्माण प्रतिवर्ष ग्रामीणों के आवश्यकतानुसार किया जा रहा है।
इस अवसर श्रीमती गुलाब बाई कंवर, सरपंच ग्राम पंचायत खम्हरिया व राजकुमार पटेल, सरपंच, ग्राम पंचायत खांडा एवं एनटीपीसी के अधिकारीगण पी एस घोष, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), संतोष कुमार, महाप्रबंधक (संविदा एवं सामग्री), डी के पटेल, विभागाध्यक्ष, मानव संसाधन, सीएसआर एवं एमजीआर के वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय पंचगण व ग्रामीण उपस्थित थे।