
बिलासपुर। भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सूची शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम आगामी 02 अगस्त को छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में विशेष शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में मतदाता सूची का शुद्धिकरण एवं एपिक नंबर को संबंधित मतदाता के आधार नंबर से जोड़ने का काम किया जाएगा। साथ ही मतदाता वोटरलिस्ट में त्रुटि सुधार और अपने फोटो अपडेट करा सकेंगे। इन शिविरों में मतदाता फॉर्म-6, 7, 8 और 8-क भी जमा कर सकते हैं। यह विशेष शिविर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के सभी मतदान केन्द्रों पर लगाए जाएंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि इन विशेष शिविरों के निरीक्षण के लिए संबंधित जिले के सुपरवाइजरों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों की टीम बनाई गई है। उन्होंने बताया कि इन शिविरों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्रेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं। विशेष शिविरों के संबंध में जानकारी छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0771-2236685 से भी प्राप्त की जा सकती है।