Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Google search engine
CGWALL News का WhatsApp चैनल Join करे Join Now

    एयरटेल अपने यूजर्स को फ्री दे रहा 1,000GB डेटा

    bsnl-249-Plan-05-620x400सीजीवाल।इंडियन टेलिकॉम इंडस्ट्री में यूजर्स को कम दाम में ज्यादा सर्विस देकर कंपनियां अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने की कोशिश में लगी हुई हैं। रिलायंस जियो के आने के बाद से सभी कंपनियां ऐसा ही कर रही हैं। एयरटेल ने अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए बिग बायट्स ऑफर निकाला है। इसके तहत वह यूजर्स को 1,000GB डेटा फ्री दे रही है। एयरटेल के इस ऑफर का फायदा वही लोग उठा सकते हैं जिन्होंने 12 जून या उसके बाद नया ब्रॉडबैंड लगवाया हो। बिग बायट्स ऑफर के तहत 1,000GB फ्री डेटा का फायदा उठाने के लिए यूजर को 1,099, 1,299, 1,499 या 1,799 रुपये का कोई प्लान लेना होगा। नया ब्रॉडबैंड लगवाने के बाद इनमें से कोई भी प्लान लेने पर यूजर्स को 1,000GB डेटा फ्री मिलेगा।

    Join WhatsApp Group Join Now

                      इस फ्री डेटा की वैधता 31 मार्च 2,018 तक की होगी। इसके अलावा एयरटेल ब्रॉडबैंड का सबसे सस्ता प्लान 899 रुपये का है इसके साथ 500 GB डेटा फ्री मिलेगा। एयरटेल के मुताबिक इसके 899 और 1,099 रुपये के प्लान में 40mbps तक की स्पीड मिलेगी। इसके अलावा बाकी सभी प्लान्स में 100mbps तक की स्पीड मिलेगी। इन सभी प्लान्स के साथ अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स की सुविधा भी फ्री मिलेगी। यह ऑफर स्पेशल कॉमर्शियल और एंटरप्राइजेज प्लान्स या फिर किसी अन्य प्लान के साथ नहीं मिलेगा।

    close
    Share to...