एलईडी, कम्प्यूटर चुराने वाले गिरोह का पर्दाफास

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

IMG-20161108-WA0137बिलासपुर—महमंद हाईस्कूल में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले नाबालिग समेत तीन चोर और खरीदार को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के सामान को बरामद किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                         शासकीय हाई स्कूल महमंद के प्राचार्य शिवप्रसाद चौहान ने 31 अक्टूबर को तोरवा थाने में शिकायत की थी कि स्कूल के मेन गेट का ताला तोड़कर किसी ने कम्प्यूटर को पार कर दिया है। चोरों ने दो कम्यूटर के अलावा एलईडी टीवी, दो स्पीकर भी चुराया है। शिकायत के बाद चोरो को तलाश रही पुलिस को जानकारी मिली कि एक आदतन चोर ने महमंद गांव के ही सुरेश कैवर्त को कम्प्यूटर बेचा है।

                      जानकारी मिलते ही पुलिस ने सुरेश कैवर्त से कम्प्यूटर के कागजात मांगे। सुरेश ने बताया कि उसने रोशन बघेल से कम्प्यूटर खरीदा है। हिरासत में पूछताछ के दौरान रोशन ने बताया कि उसने एक नाबालिग की सहायता से स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस ने चोरो की निशानदेही पर एलईडी टीवी स्पीकर और दो नग कम्प्यूटर रामद किया है। सभी को न्यायालय में पेश कर पुलिस जांच कर रही है।

close