एल्डरमैन ने की भुगतान रोकने की सिफारिश…निगम इंजीनियर से कहा-गुणवत्ता से साथ करें निर्माण कार्य

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर(सीजीवाल)— भाजपा नेता एल्डरमैन मनीष अग्रवाल ने लगातार शिकायत और समस्या हल नहीं होने पर वसुंधरा नगर का भ्रमण किया। इस दौरान मनीष ने वसुंधरा नगर स्थित अयोध्यानगर कॉलोनी वासियों की पानी निकासी समस्या का जायजा लिया। निरीक्षण प्रक्रिया के बाद मनीष ने वसुंधरा नगर से गौरव पथ होते हुए नाला निर्माण शीघ्र पूर्ण करने को कहा। सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रमोद दुबे को गौरव पथ और वसुंधरा नगर की नालियों की सफाई करने का निर्देश दिया।सीजीवाल,मनीष अग्रवाल ने बताया कि जतिया तलाब में चल रहे नाला निर्माण पूर्ण होेने के बाद वार्ड नंबर 3, 4, 5, 8 और 9 का बरसाती पानी की निकासी समस्या खत्म हो जाएगी।मनीष ने नाला निर्माण में शीघ्रता लाने को कहा। वार्ड नंबर 5 रामकली बाड़ा में नाली निर्माण की शिकायत पर मनीष ने मौके का  निरीक्षण किया। नाली निर्माण सही नहीं होना पाया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

           मनीष अग्रवाल ने निगम इंजीनियर प्रवीण शुक्ला को तत्काल मापदंड के अनुसार संबंधित ठेकेदार को नई नाली बनाने को कहा।सीजीवाल, साथ ही काम का भुगतान रोकने का भी निर्देश दिया। मनीष अग्रवाल ने वार्ड नंबर 6 सिंधी कॉलोनी स्मार्ट सिटी के तहत बनने वाली रोड का भी जायजा लिया। नाली निर्माण की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने को कहा। संबंधित ठेकेदार और प्रोजेक्ट मैनेजर से बताया कि काम में लापरवाही पाए जाने पर स्थिति की जानकारी मंत्री तक पहुचाया जाएगा।सीजीवाल,निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मनीष के साथ अजीत भोगल आनंद दुबे राजेश पांडे हेमंत कलवानी श्रीधर पमनानी नगर निगम इंजीनियर प्रवीण शुक्ला भीम इंद्र गौतम संबंधित ठेकेदार दीपेंद्र सिंह अश्वनी यादव अक्षय कुमार कमल सिंह और वार्ड वासी मौजूद थे।

close