एसईसीएल का स्वच्छता संकल्प…फखवाड़ा में होंगे कई कार्यक्रम….सीएमडी ने कहा…हासिल करेंगे पूर्ण स्वच्छता का लक्ष्य

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—एसईसीएल में ’’स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। फखवाड़ा के दौरान अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। फखवाड़े के आने वाले दिनों अनेक कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                       एसईसीएल जनसम्पर्क विभाग अधिकारी ने बताया कि केन्द्र सरकार के निर्देश पर पूरे देश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। समय-समय पर विशेष कार्य योजना तैयार कर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में केन्द्र सरकार के निर्देश में एसईसीएल में  11 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2019 तक ’’विशेष स्वच्छता पखवाड़ा’’ का आयोजन किया जा रहा है।

           जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि 12 सितम्बर 2019 को एसईसीएल मुख्यालय प्रशासनिक भवन में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा ने  निदेशक (कार्मिक) डाॅ. आर.एस. झा, निदेशक तकनीकी (संचालन) आर.के. निगम, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एम.के. प्रसाद, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) ए.के. सक्सेना, समेत विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों, श्रमसंघ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में समस्त उपस्थितों को ’’स्वच्छता शपथ’’ दिलाई गयी। स्वच्छता शपथ कार्यक्रम मुख्यालय बिलासपुर समेत एसईसीएल के समस्त क्षेत्रों और  कार्यालयों में भी मनाया गया। शपथ कार्यक्रम के दौरान सीएमडी ने कहा कि हम कोयला उत्पादन का ही लक्ष्य पूरा नहीं करते..बल्कि पूर्ण स्वच्छता का भी लक्ष्य हासिल कर दिखाएंगे।

Share This Article
close