एसईसीएल को ’’इण्डिया न्यूज गौरव अवार्ड’’…मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित…SECL परिवार को सीएमडी ने दी बधाई

बिलासपुर-हाॅटल कोर्टयाड मेरिएट, रायपुर में आयोजित इण्डिया न्यूज सीजी कानक्लेव में एसईसीएल को कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में सम्मानित किया गया है। उत्कृष्ठ समाजोन्मुखी कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने एसईसीएल को इण्डिया न्यूज गौरव अवार्ड दिया है। एसईसीएल की तरफ से अवार्ड को महाप्रबंधक कार्मिक/प्रशासन ए.के. सक्सेना और उप प्रबंधक जनसंपर्क मिलिन्द चहान्दे ने ग्रहण किया। इस अवसर पर इण्डिया न्यूज के एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया और विभिन्न सावर्जनिक उपक्रमों, राज्य शासन के अधिकारीगण बड़ी संख्या में मौजूद थे।
महाप्रबंधक कार्मिक/प्रशासन ए.के. सक्सेना, मुख्य प्रबंधक कार्मिक-प्रशासन/जनसंपर्क/राभा पी0 नरेन्द्र कुमार और उप प्रबंधक जनसंपर्क मिलिन्द चहान्दे ने एसईसीएल के सीएमडी ए.पी. पण्डा, निदेशक कार्मिक डाॅ. आर.एस. झा, निदेशक तकनीकी संचालन कुलदीप प्रसाद से प्राप्त अवार्ड के साथ सौजन्य भेंट किया। उपलब्धि पर एसईसीएल के सीएमडी और निदेशकों ने खुशी जाहिर करत हुए एसईसीएल परिवार को शुभकामनाएं दी है।