निदेशक कार्मिक डाॅ. आर.एस. झा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोयला उद्योग की अग्रणी कम्पनी एसईसीएल की प्रगति में निश्चय ही इन कर्मठ अधिकारियों-कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान है । झा ने सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों को दूसरी पारी के लिए सुखमय जीवन की कामना की । उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों-कर्मचारियों के कार्यवृत्त को देखकर विश्वास हो गया है कि कर्मठता, लगन, त्याग और मेहनत ही है जिसने कम्पनी को इस मुकाम तक पहुंचाया है।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों ने एसईसीएल की उत्कृष्ठ कार्य-संस्कृति की सराहना की। एसईसीएल परिवार से हासिल सम्मान पर खुशी जाहिर करते हुए कंपनी को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों का जीवन परिचय पढ़ा गया। संचालन प्रभात कुमार, उप प्रबंधक राजभाषा/सचिवीय ने किया। संजीव झा ने उपस्थित लोगों को प्रति आभार जाहिर किया।