एसीईसीएल में आतंकवाद के खिलाफ शपथ..

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

DSC_0243बिलासपुर—-पूर्व प्रधानमंत्री  राजीव गांधी की पुण्य-तिथि को एसईसीएल ने आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया गया। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेषक बी.आर. रेड्डी ने कर्मियों को आतंकवाद विरोध की शपथ दिलाते हुए एक और नेक बनने की सलाह दी। इस मौके पर निदेषक वित्त ए.पी. पण्डा, निदेषक तकनीकी संचालन आर.पी. ठाकुर, निदेषक कार्मिक डा. आर. एस. झा, निदेषक तकनीकी योजना/परियोजना कुलदीप प्रसाद, मुख्य सतर्कता अधिकारी जी. जनार्दन आईपीएस, महाप्रबंधक एनईई/पीएफ-पेन व्ही.बी. उपाध्याय, विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारीं, श्रमिक संघों के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

                         कम्पनी मुख्यालय के आगंतुक कक्ष में 21 मई को आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सीएमडी बी.आर. रेड्डी ने उपस्थित लोगों को शपथ दिलाया। सभी ने शपथ लेते हुए कहा कि ’’हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे । हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली, विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं ।’’

15 अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षकों की नई पदस्थापना
READ