ऑटोमेटिव सेक्टर-कृषि एवं फूड प्रोसेसिंग क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देने किये गए MOU,उद्योग मंत्री कवासी लखमा उच्चाधिकारियों के साथ है कनाडा प्रवास पर

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
रायपुर।
उद्योग मंत्री कवासी लखमा के नेतृत्व में कनाडा प्रवास के दूसरे दिन ऑटोमोटिव सेक्टर तथा कृषि एवं फूड प्रोसेसिंग क्षेत्रों में छतीसगढ़ में निवेश को बढ़ावा देने के लिए एमओयू किये गए हैं। विंडसर एसेक्स चौम्बर ऑफ कॉमर्स एवं कैनेडियन एसोसिएशन ऑफ मोल्ड मेकर्स तथा राज्य शासन के मध्य दो स्ट्रेटजिक एमओयू किया गया। इस अवसर पर मुख्य सचिव सुनील कुजूर, अपर मुख्य सचिव वित्त अमिताभ जैन उपस्थित थे।उद्योग मंत्री कवासी लखमा द्वारा कनाडा में भारतीय उद्योगपतियों से मुलाकात की।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने ऑटो पार्ट्स के एक्सपोर्टर हिमप्रीत सिंह, इंजीनियरिंग वस्तुओं के उत्पादक रजत हांडा, इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रोमोशन कॉउंसिल भारत सरकार के सीनियर डायरेक्टर दीपक ठाकुर से राज्य मे मूल्य संवर्धित उत्पादों के निर्माण के संबंध में विस्तृत चर्चा की।

यह भी पढे-भूपेश कैबिनेट फैसला-एपीएल परिवारों को भी मिलेगा 10 रुपये किलो में चावल,डिफाल्टर हुए किसानों का भी कर्ज वन टाइम सेटलमेंट के आधार पर होंगे माफ

मुख्य सचिव सुनील कुजुर ने इस अवसर पर उद्योगपतियों से मुलाकात की। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव अमिताभ जैन द्वारा छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाओं पर एक प्रस्तुतिकरण दिया गया तथा राज्य में प्रमुख रूप से ऑटो कंपोनेंट में निवेश हेतु विंडसर के उद्योगपतियों से चर्चा की गई।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close