मूणत ने बैठक में सभी जिला परिवहन अधिकारियों को अपने-अपने जिला मुख्यालय के आस-पास तीन-तीन एकड़ शासकीय जमीन का चिन्हाकंन करने के लिए भी निर्देशित किया। इसमें ड्राईविंग, फिटनेस तथा ट्रेनिंग सेंटर खोलने का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने जमीन चिन्हाकंन के इस कार्य के लिए 30 जुलाई तक का समय निर्धारित किया है। परिवहन मंत्री श्री मूणत ने सभी जिला परिवहन अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में हर सप्ताह तीन दिवस अनिवार्यतः भ्रमण कर वाहनों का सघन निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने इन्हें निरीक्षण के दौरान ओव्हरलोडिंग और वाहनों के परमिट, फिटनेस तथा समय-चक्र आदि के बारे में विशेष रूप से जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने वाहनों के निरीक्षण के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाए जाने के भी आवश्यक निर्देश दिए।