ओव्हर क्राउडःडीआईजी जेल ने जताई चिंता

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

kendriya jail me raman ke goth suna bandiyo ne (3)बिलासपुर—छत्तीसगढ़ गृह जेल विभाग ने जेल सुधार के मद्देनजर 5 सदस्यीय टीम का गठन किया है। जेल डीजी गिरधारी नायक टीम का चेयरमैन बनाया गया है। टीम में जेल डीआईजी, जेल मेंबर आँफ सेकेटरी डॉक्टर के के गुप्ता प्रोफेसर एम जेड खान, पूर्व डिप्टी डायरेक्टर वी वी त्रिवेदी और दीप्ति श्रीवास्तव को सदस्य बनाया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

               टीम ने आज बिलासपुर केन्द्रीय जेल का निरीक्षण किया। बंदियों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। टीम ने बताया कि जेल में क्षमता से अधिक बंदी हैं। जाहिर सी बात है कि यह चिंता का विषय है। बंदियों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। टीम सदस्यों ने बताया कि कैदियों की तात्कालिक स्थिति को देखते हुए सरकार से सिफारिश की जाएगी कि केन्द्रीय जेल से भीड़ हटाने के लिए कैदियों को किसी अन्यत्र जेल में भेजा जाए।

             टीम के सदस्य ने बताया कि शासन के सामने रिपोर्ट पेश कर जेल परिसर में ही बैरगो के निर्माण की अनुशंसा करेंगे। टीम ने निरीक्षण के दौरान महिला एवं बंदी गृह में सजा याप्ता बंदियो से मुलाकात कर उनकी समस्याएं को समझने का प्रयास किया है।

Share This Article
close