Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

कचरा फैलाने पर गोविंदम् पैलेस पर निगम ने ठोंका 25 हजार का जुर्माना, स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी

IMG-20171213-WA0050बिलासपुर।अस्वच्छता के खिलाफ जंग छेड़ चुकी बिलासपुर नगर निगम ने कचरा फैलाने पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है, विवाह भवन गोविंदम पैलेश पर 25000 रूपये का जुर्माना किया गया है।यह प्रदेश में किए गए सबसे बड़ी कार्रवाईयों में से एक है।जनवरी के पहले सप्ताह से शुरू होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए निगम कमर कस चुकी है, निगम इस बार कोई कसर बाकी नहीं रखना चाह रही है।इसलिए पिछले पखवाड़े भर में गंदगी फैलाने, कचरा फेंकने पर कई संस्थानों तथा लापरवाही बरतने पर सफाई ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई निगम कर चुकी है साथ ही स्वच्छता एप के ज़रिए भी लगभग 5000 शिकायतों का निवारण तथा हर घर में डस्टबिन बांटा गया है।

Join WhatsApp Group Join Now

ताजा मामला नर्मदा नगर गौरव पथ के पास गोविंदम पैलेस का हैं जिसके खिलाफ कचरा फैलाने तथा कचरे का बेहतर तरीके से निष्पादन नहीं करने की शिकायतें मिल रही थी।निगम आयुक्त सौमिल रंजन चौबे के निर्देश में निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उपायुक्त जागृति साहू के नेतृत्व में मौके पर जाकर निरीक्षण किया,शिकायत सही पाए जाने पर गोविंदम पैलेस पर 25000 रूपये का जुर्माना किया गया है साथ ही इसकी पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें -  मुख्य सूचना आयुक्त एम.के.राउत बोले-ऑफिस मे व्यवस्थित ढंग से करें फाईलिंग,कार्यशाला मे अधिकारियों का किया Doubt Clear

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Share to...