बिलासपुर। अंतर्राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त,प्रदेश की सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना कुमारी प्रिया श्रीवास्तव को कथक नृत्य के क्षेत्र में किए गए अनेक कार्यों एवम कथक नृत्य के प्रचार-प्रसार व संवर्धन हेतु किए गए अतुलनीय योगदान हेतु साहित्य अकादमी की ओर से 21मई को बौद्ध पूर्णिमा के दिन “कला-अस्मिता” अवार्ड से सम्मानित किया गया। इनके अतिरिक्त कला के क्षेत्र में अंकित राजपूत को शास्त्रीय गायन एवम संगीत निर्देशन हेतु , विनीत पटेल को हारमोनियम वादन में कला-अस्मिता अवार्ड दिया गया।