कर्मचरियो ने बनाया दबाव,कहा-मंत्री से करेंगे शिकायत,तानाशाह की तर्ज कर रहे व्यवहार

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।कर्मचारी नेता सुनील यादव ने अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि कर्मचारियों पर बेवजह परेशान किया जा रहा है। अनावश्यक दबाव बनाते हुए कर्मचारियों को 100 प्रतिशत  कार्यालय में उपस्थित होकर काम पर होने को कहा जा रहा है। सस्पेंड करने की धमकी भी दी जा रही है।सुनील यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए राज्य शासन ने मात्र 50 प्रतिशत कर्मचारियों को ही कार्यालय मर उपस्थिति होने का निर्देश और काम लेने को कहा है। साथ ही कार्यालय दूरी के साथ सुरक्षा में कार्य का आदेश भी दिया है। CGWALL NEWS के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

 चिंता जाहिर करते हुए सुनील ने बताया कि अभी तक कोरोना से बचने किसी प्रकार का कोई दवा नही है। दवा आने तक सभी को शासन के दिशा निर्देशों में सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए सरकारी काम को अंजाम देना है। दो गज की दूरी रखने का निर्देश खुद स्वयं प्रधानमंत्री ने दिया है।

सुनील ने कहा कि हम अपने कर्मचारियों और उनके परिवार को लेकर चिंतित है ।बहुत से विभाग में अधिकारी शासन के नियमो की अनदेखी कर रहै है ।कर्मचारियों को प्रति दिवस कार्यालय आने का दबाव बनाया जा रहा है। नोटिस भेजकर दबाव बनाया जा रहा है। विभाग के अधिकारियों से निवेदन कर सुनील ने कहा कि  महामारी के ल दौर मे शासन के आदेश का पालन किया जाए। अधिकारियों के दबाव में कर्मचारी अतिरिक्त  जितना आदेश का पालन करने को बाध्य नही है।

  शासन के नियमो के विपरित दबाव बनाकर कर्मचारियों के जान से खिलवाड नही करने दिया जाएगा। यदि मजबूर किया गया तो कर्मचारियों के हित को ध्यान मे रखते हुए कर ऐसे  मोर्चा खोलने को मजबूर होंगे । वर्तमान  समय मे कोरोना महामारी अपने चरम पर है । पूरे देश मे प्रति दिन आकड़े बढते जा रहे है । प्रदेश मे कोरोना का प्रकोप शबाब पर है।ऐसे मे हम स्वयम बचे और अपने परिवार को बचाये।साथ ही  शासन के आदेश का पालन भी कर रहे है।लेकिन अधिकारियों की  कर्मचारियो के प्रति  तानाशाह रवैया बर्दास्त से बाहर है।यदि अधिकारी आदतों से बाज नही आते है तो सभी की शिकायत सम्बन्धित विभागबीके मंत्री सेबमे किया जाएगा। नही मानने की सूरत में प्रदर्शन भी किया जाएगा

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close