कर्मचारियों को दीपावली का तोहफा…महंगाई भत्ता बढ़ा, कैबिनेट ने लगाई मुहर

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]
नईदिल्ली।
केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय लिया गया। बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 17 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके लिए सरकार पर 16 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा।उन्होंने बताया कि सरकार के इस फैसले से केंद्र सरकार के 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close