फेडरेशन के बैनर तले रैली में शामिल कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव को करीब ढाई साल पूरे हो चुके हैं। सरकार ने घोषणा पत्र में किए गये कर्मचारी हितों की ओर अब तक ध्यान नहीं दिया है। रोहित तिवारी ने डिप्टी कलेक्टर पैकरा को मुख्यमंत्री के नाम लिखे पत्र में बताया कि भाजपा ने चुनाव से पूर्व घोषणा पत्र में कर्मचारियों को चार स्तरीय वेतनमान देने का वायदा किया था।
रोहित ने बताया कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में सेवारत कर्मचारियों की नौकरी को 25 साल नौकरी पूरा होने पर पेंशन देने देने का एलान किया था। सरकार बनाने के बाद भाजपा ने वायदों से किनारा कर लिया है। डिप्टी कलेक्टर पैकरा ने बताया कि फेडरेशन की मांगों को जिला कलेक्टर और शासन तक पहुंचाया जाएगा । फेडरेशन के नेता रोहित तिवारी ने बताया कि मांग पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन का स्वरूप पहले जिला स्तरीय और फिर प्रदेश स्तरीय होगा।