
बिलासपुर । जिले के नए कलेक्टर अम्बलगन पी.के पदभार गहण करने पर छत्तीसगढ़ .प्देरश तृतीय वर्ग शासकीय.कर्चामरी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने भेंटकर बधाई दी। प्रतिनिधिमंडल में जी.आर.चन्द्रा,प्रांतीय महामंत्री जगत मिश्रा अध्यक्ष पवन शर्मा, प्रांतीय सचिव रामकुमार यादव उपाध्यक्ष एवं किशोर शर्मा सचिव शामिल थे।