कलेक्टर पहुंचे संकल्प शिक्षण संस्था,टाॅप 10 में जगह बनाने वाले बच्चों का मुंह मीठा कराकर दी शुभकामनाएं


जशपुर।कलेक्टर महादेव कावरे ने आज संकल्प शिक्षण संस्थान पहुंचकर टाॅप 10 में स्थान बनाने वाले निखिल साव के पिता सत्यवान साव, योगेश कुमार सिदार पिता लच्छना राय सिदार, गुलाम रब्बानी पिता इस्लाम अंसारी से मुलाकात करके उनका मुंह मीठा कराया और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जिले के लिए गौरव की बात है कि बच्चे 4 वर्षाें से निरंतर टाॅप 10 में अपनी जगह बना रहे हैं। उन्होंने बच्चों के पालकों, शिक्षकों को भी अपनी हार्दिक शुभकामनांए देते हुए कहा कि आप लोगों की अथक मेहनत और सार्थक प्रयास से बच्चों ने कामयाबी हासिल करके परचम लहराया है।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एस.मण्डावी, जिला शिक्षा अधिकारी एन.कुजूर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एस.एस.वाहने, जशपुर बीईओ एमजेडयू सिद्दीकी, बीईओ मनोरा श्री लक्ष्मण शर्मा, सीताराम साव, संकल्प के प्राचार्य विनोद गुप्ता, यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, सरीन राज संकल्प के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं पालकगण उपस्थित थे।