कहां गए लुटेरे..साइबर सेल भी परेशान

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

sirgiti psबिलासपुर—एक दिन पहले सिरगिट्टी मन्नाडोल रेलवे ट्रेक के पास कट्टे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनो नकाबपोशो को पुलिस अब तक नहीं तलाश पायी है। पुलिस प्रशासन मामले को जल्द सुलझाने की बात कह रही है।

                         दो अलग-अलग वारदातो में लूट की घटना को अंजाम देने वाले नकाबपोश लुटेरो का पता लगाने में पुलिस अब भी नाकाम साबित हुई है। सिरगिट्टी के मन्नाडोल रेलवे बाईपास में गाय छुड़ाने कांजी हाऊस जा रहे डेयरी संचालक से एक दिन पहले दो नकाबपोशों ने कट्टे की नोक पर मोटर सायकल, मोबाइल  और 16 हजार नगद रूपये की लूट को अंजाम दिया था।

                           3 मई को सेवार सेन्ट्रल बैंक के असिस्टेंट मैनेजर से लुटेरो ने घायल कर 8 लाख रूपये लूटा था। दोनो ही वारदातो में पुलिस को अब तक किसी प्रकार की सफलता नहीं मिली है। कमजोर सूचना तंत्र के चलते पुलिस आज भी वही खड़ी है…जहां कल तक थी। मामले को सुलझाने में साइबर सेल को भी कोई सफलता नहीं मिली है।

सूदखोर के ठिकानों पर पुलिस का छापा..
READ