हमार छ्त्तीसगढ़
कांग्रेस की चुनावी तैयारी…. स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन पहुंचे रायपुर ….जिला कांग्रेस अध्यक्षों की ले रहे मीटिंग


शनिवार की शाम दिल्ली से रायपुर पहुंचे स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भुवनेश्वर कालिता का विमानतल में कांग्रेसियों ने आत्मीय स्वागत किया ।
विमानतल से भुवनेश्वर कलिता सीधे कांग्रेस भवन के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के साथ रवाना हुए । इसके बाद कांग्रेस भवन पहुंचकर वे छत्तीसगढ़ के सभी जिला कांग्रेस अध्यक्षों की मीटिंग में शामिल होने वाले हैं। जानकारी दी गई है कि भुवनेश्वर कालिता रविवार को रायपुर में छत्तीसगढ़ के प्रमुख कांग्रेस नेताओँ से मुलाकात करेंगे। इस साल होने वाले विधानसभा के चुनाव की तैयारी के लिहाज से उनका यह दौरा अहम् माना जा रहा है।