काउंटर तोड़कर 80 हजार पार

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RATANPUR THANAबिलासपुर—-रतनपुर पुराना बस स्टैण्ड स्थित बजाज से चोरों ने काऊंटर से 80 हजार रूपये पार कर दिया है। सुबह जब शो रूम संचालक ने  टूटा हुआ कांउटर देखा तो सीधे रतनपुर पुलिस से शिकायत की है।

                                   जानकारी के अनुसार निजामुद्दीन कुरैशी पिता रज्जाक कुरैशी रोज की तरह 16 की रात को पुराना बस स्टैण्ड स्थित बजाज शो रूम को बंद कर घर चला गया।  सुबह शो रूम पहुचा तो देखा की काउंटर का ताला टूटा हुआ है। अंदर जा कर देखा तो गल्ले का लॉक भी खुला हुआ था। लॉकर तोड़कर अज्ञात चोरो ने 80 हजार रुपये नगद पार कर दिया है। पीडित ने थाने पहुचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले में जांच कर अज्ञात चोरो को जल्द पकडने की बात कह रही है।

ट्रेलर की चपेट में चार युवक..दो की मौत
READ