कार्यशाला में एसईसीएल प्रबंधन ने दी जीएसटी की जानकारी

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

Press PHOTO GST 2 17-6-17बिलासपुर—एसईसीएल में जीएसटी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जएसटी टेक्सेशन की सरलता और जटिलता पर प्रकाश डाला गया। निदेशक वित्त ए.पी.पण्डा ने कहा कि जीएसटी भारत सरकार की विशेष विशेष पहल है। इससे टेक्स में सरलता और पारदर्शिता आएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

              इंदिरा विहार स्थित मानव संसाधन विकास विभाग में आयोजित कार्यशाला में एसईसीएल के अंशधारकों ने हिस्सा लिया। विशेष अतिथि निदेशक तकनीकी संचालन कुलदीप प्रसाद ने कहा कि जीएसटी को पूरी तरह अपनाने से कार्य में सुगमता आएगी ।सभी लोग नयी व्यवस्था को अपनाएं।

                                         कार्यशाला में उपस्थित लोगों को जीएसटी अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। प्रक्रिया में आने वाली समस्याओं का निराकरण भी किया गया । आयोजन में बड़ी संख्या में एसईसीएल के अंशधारक उपस्थित हुए। एसईसीएल की तरफ से सुब्बाराव महाप्रबंधक वित्त  ईआरके पात्रो महाप्रबंधक वित्त , विभिन्न विभागाध्यक्ष के अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन  और ज्ञापन संजय श्रीवास्तव वरीय प्रबंधक वित्त ने किया।

close