काशी प्लाजा में चला सफाई अभियान

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

kashi 2

बिलासपुर । सीएमडी चौक के पास स्थित काशी प्लाजा में शनिवार की सुबह काम्प्लेक्स की साफ- सफाई का अभियान चलाया गया। काशी प्लाजा स्थित इन्फिनिटी सर्विसेस की पहल पर यह अभियान चलाया गया। जिसमें व्यापारियों ने अपनी हिस्सेदारी निभाई और परिसर की साफ – सफाई की। इस दौरान परिसर के काफी कचरा निकाला गया।

इन्फिनिटी सर्विसेस के संचालक ने बताया कि काम्प्लेक्स में पिछले काफी दिनों से काफी कचरा जमा हो गया था। जिसकी सफाई के लिए पहल की गई। इस अभियान में व्यापारियों ने अपनी हिस्सेदारी निभाई।

युवा नेता ने फोड़ा मिस्टर नटवर लाल का भांडा...रजनीश ने बनाया कमिश्नर और कलेक्टर का फर्जी सील और दस्तावेज....आईजी को भी दी जानकारी
READ