कोटा – वेलकम डिसलरी में छापा……. आय-व्यय की छानबीन

Chief Editor
1 Min Read

बिलासपुर । जिले के कोटा – छेरकाबांधा स्थित वेलकम डिसलरी में छापे की खबर है। पता चला  है कि छापे की कार्रवाई केन्द्रीय आयकर विभाग की ओर से की जा  रही है। जिसमें डिसलरी के आय-व्यय के ब्यौरे के साथ ही स्टाक की छानबीन की जा सकती  है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मिली जानकारी के मुताबिक कोटा – छेरका बांधा स्थित वेलकम डिसलरी में सोमवार को केन्द्रीय आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। टीम में 10- से 12 लोग शामिल बताए गए हैं। जानकारी मिल रही है कि आयकर की टीम डिसलरी में आय-व्यय के ब्यौरे की जाँच कर रही है। साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए आचारर संहिता लागू होने के बाद डिसलरी में शराब के उत्पादन और सप्लाई से संबंधित जानकारी भी ली जा सकती है। मालूम हो कि आचार संहिता लागू होने के एक दिन पहले स्थानीय पुलिस की टीम डिसलरी पहुंची थी और वहां आचार संहिता के संबंध में जानकारी दी गई थी।

केन्द्रीय आय़कर विभाग के इश छापे के बारे में स्थानीय आबकारी विभाग को किसी तरह की जानकारी नहीं है।

close