कोरोना कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज की खबर अफवाह,टीएस बाबा ने कहा-भारत में अब तक सबसे सुरक्षित राज्यों में से एक है छत्तीसगढ़


रायपुर।स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सोशल मीडिया में चल रहे प्रदेश में कोरोना कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज की खबर को अफवाह बताया है. इस पर मंत्री ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राज्य में अभी ऐसी स्थिति नहीं है और यह मनगढ़ंत बातें हैं. हम ऐसी झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही करने जा रहे हैं. मैं सभी छत्तीगढ़वासियों से कहना चाहता हूं कि केवल स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई जानकारी पर ही विश्वास करें. आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि हम मिल कर, एक साथ, कोरोना को हराएंगे.सिंहदेव ने कहा कि अभी सभी को बहुत संभलकर रहने की ज़रूरत है कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जारी एडवाइजरी का सख़्ती से पालन करने की ज़रूरत है.CGWALL NEWS के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुडने के लिए यहा क्लिक कीजिये
TS Singhdeo ने ट्वीट कर कहा कि सोशल मीडिया पर फर्जी खबर चलाई जा रही है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना अब ट्रांसमिशन स्टेज पर है और लाकडाउन की स्तिथि है। कोरोना के मामले में छत्तीसगढ़ भारत में अभी तक सबसे सुरक्षित राज्यों में से एक है और यह झूठी ख़बरें उन लोगों द्वारा चलाई जा रही हैं जो इस बात से बहुत दुखी हैं।हम ऐसी झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही करने जा रहे हैं। मैं सभी छत्तीगढ़वासियों से कहना चाहता हूं कि केवल स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई जानकारी पर ही विश्वास करें। आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि हम मिल कर, एक साथ, कोरोना को हराएंगे।
- CG Police-TI व ASI समेत कई पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, देखे आदेश
- Admission -जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश,इस दिन Exam
- Guru gochar 2023: इन तीन राशि के जातकों के जीवन में इस दिन आएगी खुशियां, गुरु की कृपा से होगी पैसों की बारिश
- Holiday -सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण खबर, स्थानीय अवकाश घोषित
- आंदोलनकारियों ने किया चक्काजाम..ग्रामीणों ने आधा दर्जन कोयला से भरे हाइवा को लौटाया…कहा..रोड नहीं…तो वोट नहीं.. .मौके पर पहुंचे तहसीलदार