हमार छ्त्तीसगढ़
कोरोना का कहर जारी,छग मे आज रायपुर से सर्वाधिक 46 मरीज,एक्टिव केस 673,देखे जिलेवार आंकड़े

रायपुर।छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 99 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई।अब 3415 टोटल पॉजिटिव केस प्रदेश में है।वही एक्टिव मरीजों की संख्या 671 है।मंगलवार को 84 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।आज जिन कोरोनावायरस मरीजों की पहचान हुई है उसमें जिला रायपुर से सर्वाधिक 46, जांजगीर चांपा से 19, बिलासपुर से 9, कांकेर से सात, नारायणपुर से छह, रायगढ़ से पांच, बलौदा बाजार से तीन, बीजापुर से दो, राजनांदगांव और बेमेतरा से 1-1 मरीजों की पुष्टि हुई है. एक आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है. विगत रात्रि कुल 11 कोरोनावायरस पॉजिटिव की पहचान की गई थी।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक कीजिये