कोरोना के मामले ढाई लाख के करीब,5वें स्थान पर भारत,देखे टॉप फाइव रिपोर्ट

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली।देश में शनिवार की देर रात कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की संख्या 2.45 लाख को पार कर गयी तथा भारत विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गया, लेकिन राहत की बात यह है कि संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 48 फीसदी से अधिक रही, जबकि मृत्यु दर केवल 0.41 प्रतिशत प्रति लाख है।देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सबसे अधिक 9360 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 245461 हो गयी और इस दौरान कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक 345 लोगों की माैत हुई है जिससे मृतकों की संख्या 6994 हो गयी है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये 

भारत संक्रमितों के मामले में स्पेन को पीछे छोड़ कर दुनिया भर में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। स्पेन में 240978 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 27134 लोगों की मौत हुई है।विश्व में कोरोना संक्रमण से प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका पहले स्थान पर है , जहां इस महामारी से अब तक 1901416 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 109215 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद ब्राजील (6.14 लाख) , रूस (4.58 लाख), ब्रिटेन (2.86 लाख) और भारत(2.45 लाख) का स्थान है।

‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के 245962 मामलों की शनिवार की रात तक पुष्टि हो चुकी है। आज सुबह यह संख्या 236657 थी। अब तक कुल 117967 मरीज स्वस्थ हुये हैं जबकि 6994 लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य 120487 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 45 लाख से अधिक टेस्ट हो चुके हैं और पुष्ट संक्रमित मरीजों की जो संख्या सामने आ रही है,वह मात्र 5.2 प्रतिशत ही है और विश्व के अन्य देशों में बड़े पैमाने पर लोगों की जांच की जा रही है वहां भी संक्रमितों का लगभग यही प्रतिशत निकल रहा है।

देश में अब तक 4524317 नमूनों की जांच हुई है। केन्द्र सरकार देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’के बढ़ते मामलों को लेकर गंभीर है और इसकी रोकथाम, नियंत्रण और प्रबंधन को लेकर सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश से मिलकर कई कदम उठा रही है और इनकी उच्च स्तर पर समीक्षा की जा रही है। कोरोना से निपटने में हमारे स्वास्थ्य क्षेत्र के कोराना योद्धा अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close