कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने निःशुल्क कोरोना टेस्ट ,बागबाहरा में अब तक 520 टेस्ट, अधिकांश रिपोर्ट निगेटिव,बाक़ी रिपोर्ट आना शेष


महासमुंद-कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले केबागबाहरा विकासखंड में वृहद अभियान चलाया जा रहा है । अनुविभागीय दंडाधिकारी भागवत जायसवाल ने बताया कि आम जनता में कोरोना बीमारी और संक्रमण के प्रति जागरूकता से ज्यादा भय व्याप्त हो गया है, इसका मूल कारण है सही जानकारी का अभाव । इस संशय को कम करने और संक्रमण से स्वयं को और अपनों को बचाव करने निःशुल्क कोरोना टेस्ट सुविधा शहर के विभिन्न वार्ड और चौक में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें किराना दुकान, मेडिकल स्टोर्स, मोची दुकान, पेट्रोल पंप, सेलून, होटल, सहित अन्य लोगों का टेस्ट किया जा रहा है । विकासखण्ड के बी पी एम हेमकुमार ने बताया कि इस शिविर के सम्बंध में आज मुनादी भी की गई थी तथा आज बस स्टैंड बागबाहरा में यह शिविर आयोजित किया गया।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
आज 37 लोगो ने अपना टेस्ट कराया है, जबकि अब तक बागबाहरा शहर में 520 टेस्ट हो चुके है।श्री जायसवाल ने बताया कि अधिकांश की रिपोर्ट निगेटिव है । लगभग 250 रिपोर्ट आना बाँकी है । एक की रिपोर्ट पहले पोज़ेटिव सुई थी । उसके बाद कोई रिपोर्ट पॉज़िटिव नहीसुई है ।लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालम करने की अपील की गई है । लाकडाउन पर पूरी नज़र है । कोरोना के संक्रमण से बचाव के उपायों का प्रचार प्रसार के साथ अब बागबाहरा शहर में आम जनता जो कि संक्रमण के लक्षणों या संभावित संपर्क के कारण अपना कोरोना टेस्ट करानी चाहती है को आसानी से निःशुल्क टेस्ट सेवा उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा विभाग के द्वारा वार्ड शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
- CG Budget: CM Bhupesh ने अपने विभागों सहित तीन मंत्रियों के विभागों की बजट तैयारियों की समीक्षा की
- Board Exam 2023 Admit Card: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए जारी हुए Admit Card, यहां से कर सकते हैं डाउनलोड, पढ़ें पूरी डिटेल
- CRIME NEWS: नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर युवती से Rape ,वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
- Chhattisgarh में ग्रामीण उद्योग नीति बनाने की प्रक्रिया जल्द शुरू करने CM का निर्देश
- CG Reservation: आरक्षण मामले में हाईकोर्ट से राजभवन को नोटिस..सुनवाई के बाद बोले कपिल सिब्बल..सबको मालूम..अडानी के दोस्त कौन..