कोरोना से 50 प्रतिशत से अधिक मौतें महाराष्ट्र,तमिलनाडु और कर्नाटक में

Chief Editor
1 Min Read

देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से हुई कुल मौतों में से 50 प्रतिशत से अधिक यानी 55 हजार 46 लोगों की मौत तीन राज्यों महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में हुई हैं जबकि पूरे देश में इस घातक संक्रमण के कारण 98678 लोगों की जान जा चुकी हैं।कोरोना से पूरे देश में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कहर से अब तक 36662, तमिलनाडु में कोरोना से 9520 और कर्नाटक में 8864 लोगों की मौत हो चुकी हैं

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों की कुल संख्या अब 6,312,585 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 85376 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके साथ ही अब तक कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 52,73,202 हो गयी है। संक्रमितों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या घटने से सक्रिय मामलों की संख्या में 264 बढ़कर 940705 हो गई है।

close