कोविडः जिले में पाए गए 232 मरीज.. तहसीलदार हाउस में 1 मरीज की पहचान..निगम में मिले 180 पाजीटिव

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर—- गुरूवार को जिले में कुल 232 मरीजों की संख्या को दर्ज किया है। सबसे ज्यादा मरीज रेलवे कालोनी, सरकन्डा समेत अज्ञय नगर और मंगला क्षेत्र समेत राजकिशोर नगर क्षेत्र में दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि हाईकोर्ट में भी अच्छी खासी संख्या में कोविड मरीजों की पहचान की गयी है। तहसीलदार के घर से भी एक महिला मरीज की जानकारी मिली है।  
                 स्वास्थ्य विभीग की गुरूवार को जारी स्वास्थ्य रिपोर्ट में बताया गया है कि जिले में कुल 232 मरीजों की पहचान की गयी है। तहसीलदार के घर से भी एक महिला मरीज की पहचान हुई है। इसके अलावा हाईकोर्ट,राजकिशोर नगर जरहाभाटा, देवरीखुर्द, अज्ञेयनगर,तेलीपारा समेत विनोवानगर और मंगला क्षेत्र में कोविड मरीजों की संख्या सर्वाधिक पायी गयी है।
                   
          रिपोर्ट में बताया गया है कि बिलासपुर जिले में सबसे ज्यादा मरीज निगम क्षेत्र में कुल 182 लोग पाए गए हैं। जबकि मुंगेली, मस्तूरी में 6-6 की संख्या में मरीजों की पहचान हुई है। तखतपुर में पांच मरीज पाए गए है। जीपीएम जिले में एक मात्र मरीज मिला है। बिल्हा में सर्वाधिक 20 और कोटा में कुल 12 कोविड मरीजों की पहचान हुई है।
close