कोविड से ठीक होने के बाद अगर किसी को परेशानी है तो क्या करे?पढ़िये इसपर क्या कहते है विशेषज्ञ

Chief Editor
1 Min Read

दिल्ली।CORONA: कोविड से ठीक होने के बाद अगर किसी को परेशानी है तो क्या करे?इसपर आरएमएल नईदिल्ली के डॉ एके वार्श्नेय ने बताया कि अक्सर जो लोग गंभीर रूप से बीमार हुए है,या जिनहे वेंटिलेटर या ऑक्सीज़न कि जरूरत पड़ी ,ऐसे मरीजो को डिस्चार्ज होने के कुछ दिन बाद डॉक्टर दोबारा देखने के लिए बुलाते है ,यह देखने के लिए कि किसी तरह की परेशानी या लक्षण तो नहीं है।लेकिन अगर किसी को परेशानी आ रही है तो तुरंत डॉक्टर को बताए ,घबराए नहीं।आम तौर पर ऐसे लोगो मे एक डर बैठ जाता है,जिससे उन्हे मानसिक तनाव होता है।इसलिए अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद रोजाना प्राणायाम करे।लंग्स की एक्सरसाइज करना बहुत फायदेमंद होता है।CGWALL न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप् से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now
close