

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु राज्य शासन द्वारा समय-समय जारी दिशा निर्देश के परिपालन में कलेक्टर श्याम धावड़े ने जिले में कोविड-19 के बढते संक्रमण की रोकथाम के लिए दिये गये. निर्देशों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश सर्व अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व को दिये गए हैं। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद बलरामपुर क्षेत्रान्तर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी अजय किशोर लकडा़ के नेतृत्व में राजस्व विभाग,पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम के साथ नगरवासियों एवं दुकानदारों को महामारी कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार के रोकथाम हेतु रक्षात्मक उपायों को अपनाने एवं उसका पालन करने हेतु समझाईश दी गई।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
इस दौरान संयुक्त टीम द्वारा नगरवासियों एवं दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने एवं बिना मास्क लगाये पाये जाने पर कुल 7500 रूपये जुर्माने की राशि वसूल की गई। इस कार्यवाही में तहसीलदार सबाब मुख्य नगरपलिका अधिकारी तरूण कुमार एक्का तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
- OPS Update -कन्फ्यूजन होगा खत्म… DDO के साथ होगी कार्यशाला
- IMD Alert :एक्टिव होगा नया सिस्टम,9 राज्यों में बारिश, जानें IMD पूर्वानुमान
- Pension विकल्प का निर्धारित प्रपत्र-एक, दो व सहमति पत्र यहां से करे डाउनलोड
- OPS News -1 नवम्बर 2004 या उसके पश्चात नियुक्त शासकीय कर्मचारियों के लिए निर्देश जारी
- महिला ने बताया..आरोपी ने जान से मारने की धमकी दिया..फिर किया बलात्कार..शिकायत के बाद पुलिस ने धर दबोचा