02 Apr 2020
कोविड-19 संकट के बीच प्राइवेट संस्थानों में कर्मचारियों की जबरन छंटनी, श्रमिक संगठनों ने की कठोर कार्रवाई की मांग

नईदिल्ली।देश के 10 प्रमुख श्रमिक संगठनों ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संकट के बीच निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों में अस्थायी, संविदा कर्मचारी तथा कुछ अन्य कर्मचारियों की जबरन छंटनी, पारिश्रमिक में कटौती तथा तथा बिना वेतन के छुट्टी पर भेजे जाने वालों के खिलाफ सरकार से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।मजदूर संगठनों ने श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार को भेंजे पत्र में कहा है कि उन्हें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और देश के अन्य हिस्सों से श्रमिकों के जबरन छुट्टी पर भेजे जाने की शिकायत लगातार मिल रही है। लॉकडाउन को देखते हुए उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों के कर्मचारियों के लिए एक पैकेज की घोषणा की मांग की है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप (NEWS) ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये