कोषालय में जमा होंगे वेतन देयक…वित्त विभाग ने जारी किया आदेश

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]
SevLok Sabha Election 2019, General Election 2019, Lok Sabha, Lok Sabha Seats, Lok Sabha Election 2019 Schedule Date, Electoral Bonds, Chunavi Bond, Electoral Bond Meaning, Pm Narendra Modi, Rahul Gandhi, Congress, Bjp,enth Pay Commission, Maharashtra, Government Employees, 7th Pay Commission,रायपुर।
छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग मंत्रालय (महानदी भवन) अटल नगर रायपुर से जारी ताजा आदेश में छत्तीसगढ़ राज्य के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को वेतन देयक तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। हालिया जारी आदेश में कहा गया है कि वर्ष 2019-20 के वार्षिक बजट की संसूचना जारी की चुकी है। सर्वर में बजट प्रविष्टि की प्रत्याशा में प्रथम माह के वेतन देयक कोषालय प्रस्तुत किये जा सकते है। ताकि देयकों का त्वरित निराकरण किया जा सके।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे 

संयुक्त संचिव वित्त के हस्ताक्षर से जारी  आदेश में कहा गया है कि आगामी माह के वेतन एवं विभागीय योजनाओं की राशि आहरण की कार्रवाही नियंत्रण अधिकारियों द्वारा बजट पुनराबंटन एवं सर्वर में बजट प्रविष्टि के पश्चात किया जाना है। वित्त विभाग द्वारा सभी विभागों को उपरोक्तानुसार आहरण एवं संवितरण अधिकारी विकल्पवार 6 माह का बजट पुनराबंटन एवं सर्वर में बजट प्रविष्टि की कार्रवाही तत्काल करने का आग्रह किया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close