
बिलासपुर ।टिकरापारा निवासी कौशल्या वन्ती अजमानी धरमपत्नि स्व मुन्शी राम का स्वर्गारोहण आज 26 जुलाई को शाम 7:45 बजे हो गया है। अन्तिम यात्रा सोमवार 27 जुलाई को सुबह 10 बजे उनके निवास टिकरापारा डा, दिघे वाली गली से मुक्तिधाम दयालबंद के लिए जायेगी।
ये जसवंत सिंह अजमानी (अजमानी टेन्ट वाले) , गुरदीप सिंह अजमानी “टीटू” ( पन्जाब टेन्ट हाउस ) अध्यक्ष लायन्स क्लब बिलासपुर की माता जी थी