क्वारेन्टीन सेंटर में रुके दिल्ली से लौटे छात्र की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

Shri Mi
2 Min Read

कोरबा।राजधानी एक्सप्रेस से 13 मई को दिल्ली से बिलासपुर आकर कोरबा पहुंचे 25 वर्षीय छात्र की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।युवक को दिल्ली से लौटने के बाद शहर के महाराजा इन होटल में बने पेड क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिन के क्वारेन्टीन में रखा गया था। युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही कलेक्टर किरण कौशल समेत मेडिकल टीम और वरिष्ठ अधिकारी तत्काल क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे।यहां उन्होंने छात्र की ट्रेवल हिस्ट्री और संपर्क में आए लोगों के बारे में जानकारी ली व छात्र को परेशान नहीं होने और धैर्य रखने की समझाइश दी गई। संक्रमित छात्र में कोविड-19 से संबंधित कोई भी प्रारंभिक लक्षण नहीं है। पूरे सुरक्षा मापदंडो के साथ छात्र को इलाज के लिए विशेष कोविड अस्पताल बिलासपुर भेज दिया गया।गौरतलब है कि छात्र दिल्ली के पटेल नगर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।सीजीवालडॉटकॉम न्यूज के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

कोरोना संक्रमण के कारण हुए लाकडाउन के दौरान छात्र दिल्ली में ही फंस गया था।नई दिल्ली से बिलासपुर तक चली विशेष राजधानी स्पेशल से यह छात्र इसी महीने की 13 तारीख को बिलासपुर लौटा था। जहां से विशेष बस से कोरबा लाया गया।छात्र होटल महाराजा इन में 14 दिन के क्वॉरेंटाइन में रखा गया था।इस दौरान कोरोना जांच के लिए छात्र का सैंपल 14 तारीख को रायपुर एम्स भेजा गया था।जिसकी रिपोर्ट मंगलवार शाम पॉजिटिव मिली हैम कलेक्टर किरण कौशल ने इस पेड में कोरोनावायरस इंतजामो का जायजा लिया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close