01 Feb 2019
कड़ी मेहनत कर विद्यार्थी करें मुकाम हासिल-डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम

विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि सभी निजी स्थानों में भी सरकार के शिक्षा नीति का पालन होना चाहिए और क्षेत्र के गरीब बच्चों को निजी स्कूल में प्रवेश मिलना चाहिए।अम्बिकापुर नगर निगम के महापौर डॉ. अजय कुमार तिर्की ने संस्था को निरंतर प्रगति पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वार्षिकोत्सव में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक एवं रगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर कलेक्टर हीरालाल नायक,जिला शिक्षा अधिकारी आई.पी. गुप्ता, कांग्रेसी जिला अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता,राजकुमार गुप्ता,हरिहर यादव,डॉ दिनेश यादव क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक,स्कूल के शिक्षकगण, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।