Google search engine

खिड़की के ग्रिल काटकर बेलतरा ग्रामीण बैंक में 6 लाख से अधिक की चोरी

IMG-20170816-WA0013बिलासपुर । बेलतरा स्थित छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा में छः लाख से अधिक की चोरी की खबर है। यह चोरी बैंक की खिड़की के ग्रिल और लॉकर काटकर की गई। बैंक मैनेजर की शिकायत पर रतनपुर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।इस सिलसिले में मिली जानकारी के मुताबिक बेलतरा ग्रामीण बैंक में 14-15 अगस्त की दरमियानी रात यह चोरी हुई। चोरों ने पहले खिड़की की ग्रिल काट दिए। जिसके बाद बैंक के भीतर दाखिल हुए। लॉकर रूम मं पहुंचकर लॉकर भी काट लिया । फिर उसमें रखे 6 लाख 30 हजार 558 रुपए निकालकर चंपत हो गए।

Join WhatsApp Group Join Now

15 अगस्त की सुबह जब बैंक का चौकीदार देवकुमार यादव  स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के लिए पहुंचा तो उसने खिड़की और लॉकर टूटा हुआ पाया। उसने इसकी खबर बैंक के ब्रांच मैनेजर एस. के. शर्मा को दी। बैंक मैनेजर ने रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड मौके पर भेजे गए । पुलिस नें छानबीन शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक पुलिस को चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

close
Share to...