Google search engine

खौफ़ के साये मे सफर:तीर्थयात्रा कर लौट रहे दर्शनार्थियो की जान से खिलवाड़

IMG-20170820-WA0004धमतरी(राजेश चावला)।बैजनाथ धाम तीर्थ यात्रा कर वापस लौट रहे 56 बुजुर्ग महिला पुरुष से भरी बस बड़े हादसे से बाल बाल बच गई।बुजुर्ग महिला पुरुष की सूझबूझ कहे या तीर्थ यात्रा दर्शन कर लौट रहे दर्शनार्थियों पर ईश्वर का प्रताप।कि 56 लोगो से खचाखच भरी बस बड़े हादसे से बाल बाल बच गई।दरअसल छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा के तहत कांकेर ब्लाक के 56 बुजुर्ग महिला पुरुष बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा पर निकले थे।बाबा बैधनाथ के दर्शन कर शनिवार को देर रात सभी दर्शनार्थी ट्रेन से रायपुर पहुंचे।जहा से उनके वापस कांकेर जाने के लिए कांकेर ट्रेवल्स की लक्जरी बस का इंतजाम जनपद पंचायत द्वारा किया गया था।सभी तीर्थयात्री बस में सवार हो अपने घर के लिए निकले ही थे कि कुछ ही किलो मीटर पर अचानक बस लहराना शुरू हो गई।

Join WhatsApp Group Join Now

                     सर्प की तरह कभी इधर कभी उधर होती बस ने नींद के आगोश में सो रहे बुजुर्ग तीर्थयात्रियों की आंख खोलने पर मजबूर कर दिया।सामने का दृश्य काफी हैरान परेशान कर देने वाला रहा।राष्ट्रीय राज्य मार्ग में फर्राटे मार रही वाहनों के बीच कभी इस वाहन से तो कभी उस वाहन के बाजू से लहराती बस कई मर्तबा भिड़ते भिड़ते बची।

                  खोफजदा यात्रियों को कुछ समझ नहीं आ रहा की इस मंजर की वजह आखिर क्या है।तभी अचानक बस का साइड मिरर एक ट्रक से टकरा कर चकनाचूर हो गया।यात्रियों से आखिर रहा नहीं गया।ड्राईवर की तरफ पहुंच कर जैसे ही ड्राइवर की तरफ देखा तो पूरा मामला उनकी समझ में गया।शराब के नशे में धुत बस ड्राइवर बड़बड़ाता हुआ मिला।पहले से घबराए यात्री काफी भयभीत हो गए।उन्होंने सूझबूझ का परिचय देते हुए इस भयावह स्थिति की सूचना 100 नंबर डायल कर पुलिस को दी।तब तक बस धमतरी जिले के कुरूद ब्लाक से आगे बढ़ चुकी थी।

                   धमतरी कोतवाली ने तत्परता दिखाते हुए बस स्टैंड के पास बस को रोक शराबी ड्राईवर को गिरफ्त में ले लिया और ट्रेवल्स के संचालक से बात कर यात्रियों को कांकेर ट्रैवल्स की उसी बस में दूसरे ड्राईवर की व्यवस्था कर रवाना कर दिया गया।वहीं इस मामले सेें कई बड़े सवाल खड़े कर दिए है कि अगर कोई हादसा होता तो उसका जिम्मेदार आखिर कौन होता।योजना ,व्यवस्था , बस संचालक, या अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर लोगो की जान को जोखिम में डालने वाला ड्राईवर।

                    शनिवार को ही देश के उतर प्रदेश में भीषण रेल हादसे में 23 लोगो ने अपनी जान गवाई व कई दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल है।अंदेशा लगाया रहा की लापरवाही के चलते वह हादसा हुआ।इस मामले में भी लापरवाही के चलते कई जिंदगियों की जान जोखिम में रही,हालाकि बाल बाल बचे तीर्थयात्रियों को कोई जान माल का नुक़सान नहीं हुआ।पर व्यवस्था में एक बड़ी चूक उजागर हुई है जिसमें ध्यान देना बहुत जरूरी है।बहरहाल धमतरी पुलिस बस ड्राईवर को गिरफ्त में ले कर आगे की कारवाही में जुटी है।

close
Share to...