गज्जु को यूथ जोगी कॉंग्रेस कोरबा की कमान
रायपुर।जोगी कॉंग्रेस के कल (मंगलवार) को एक साल पूरे होने जा रहे है।ठीक एक साल पहले ही मरवाही के कोटमी मे अजीत जोगी ने पार्टी का ऐलान किया था।बता दें कि सोमवार को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी ने संगठन में नियुक्तियां की है। जिनमे किसान जनता कॉंग्रेस छत्तीसगढ़-टेक सिंह चंदेल को प्रदेश समन्वयक,अभिनव यदु जिला पंचायत भाटापारा को जिला अध्यक्ष,युवा जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़-गज्जु श्रीवास्तव को प्रभारी युवा जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) कोरबा,महिला जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़-तोशिफ जहां जगदलपुर को प्रदेश अध्यक्ष दक्षिण कांकेर और बस्तर लोकसभा,जनता काँग्रेस मजदूर यूनियन-मुक्ति गुहा नियोगी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दल्लीराजहरा कोअध्यक्ष जनता काँग्रेस मजदूर यूनियन और प्रकाश मार्कन्डेय को अध्यक्ष युवा जनता काँग्रेस मजदूर यूनियन,गौ सेवक विभाग गिरधारी यादव जांजगीर-चांपा को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गौ सेवक बनाया गया है।