गणित टीचर के तबादले से पालक – छात्रों में नाराजगी, स्कूल में लगाया ताला

Shri Mi
2 Min Read

नगरी-सिहावा।पूर्व माध्यमिक शाला सिरसीदा की गणित के एकमात्र शिक्षक का तबादला पूर्व माध्यमिक शाला बटनहर्रा कर देने से नाराज पालकों और छात्रों ने शुक्रवार को स्कूल में ताला जड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बीईओ मौके पर पहुंचे। छात्रों ने कहा कि जब तक लिखित में आदेश नहीं देंगे ताला नहीं खोलेंगे। यह जानकारी मिलने पर डीईओ ने लिखित में आदेश भिजवाया तब कहीं जाकर बच्चों ने ताला खोला ।गणित के शिक्षक मनोहर सिंह को कोसरे (एलबी) का तबादला बटनहर्रा स्कूल में कर देने से पालक और छात्र नाराज थे।पाठकों ने कहा कि उनके स्थान पर कला संकाय के शिक्षक को लाया जा रहा है, इससे उनके बच्चों का गणित कमजोर हो जाएगा।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

पालकों ने शिक्षक का तबादला रुकवाने विधायक लक्ष्मी ध्रुव ,कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात भी की लेकिन कुछ नहीं हुआ।जिससे नाराज होकर बच्चों ने शुक्रवार को स्कूल में ताला जड़ दिया।और किसी को भी स्कूल में घुसने नहीं दिया।

यह भी पढे-जाति प्रमाण पत्र की जिम्मेदारी शिक्षकों के मत्थे मढ़ने से बढ़ी परेशानी, दस्तावेज के अभाव में वापस लौटाए जा रहे आवेदन

पालकों ने यहां तक कहा कि शिक्षक का तबादला नहीं रोका गया तो वे अपने बच्चे का स्थानांतरण दूसरे स्कूलों में करा देंगे। छात्रों की जिद के आगे प्रशासन को झुकना पड़ा और करीब 3 घंटे के प्रदर्शन के बाद स्कूल का ताला खोला गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close