
बिलासुपर—आईसीएआई परीक्षा परिणाम में बिलासपुर चेप्टर ने परचम लहराया है । बिलासपुर से आईसीएआई के छात्र आर. गणेश ने आल इण्डिया स्तर पर द्वितीय स्थान हासिल किया है। कुमारी तान्या मण्डल ने इण्डिया में 44वां रैंक हासिल कर बिलासपुर का नाम रोशन किया है।
साल 2000 में बिलासपुर चेप्टर के एक छात्र ने इन्टरमीडिएट कोर्स में आल इण्डिया रैंक हासिल किया था । मालूम हो कि कास्ट एकाउन्टेन्ट का बिलासपुर चेप्टर साल 1992 से छत्तीसगढ़ के एकमात्र आफिस के रूप में काम कर रहा है। इसका मुख्यालय कोलकाता में है ।